अमेठी में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा

अमेठी में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा

अमेठी में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा
Modified Date: January 26, 2026 / 07:48 pm IST
Published Date: January 26, 2026 7:48 pm IST

अमेठी (उप्र) 26 जनवरी (भाषा) अमेठी जिले में सोमवार को एक नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद ग्रामीणों से जानकारी मिली कि कैमा गांव में एक फार्म के पास झाड़ी में एक नवजात शिशु पड़ा है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को कैमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बच्चे का उपचार किया जा रहा है।

भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना के प्रभारी तनुज पाल ने बताया कि नवजात शिशु को बेहतर रखरखाव व इलाज के लिए सीएससी कैमा भेजा गया है।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में