नवजात बच्ची का शव कूड़ेदान में मिला

नवजात बच्ची का शव कूड़ेदान में मिला

नवजात बच्ची का शव कूड़ेदान में मिला
Modified Date: June 24, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: June 24, 2025 8:48 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 जून (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में एक नवजात बच्ची का शव कूड़ेदान में मिला है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के मुताबिक, शव कोतवाली थाना क्षेत्र में मिला और संदेह है कि किसी ने उसे वहां छोड़ दिया था।

थाना प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान करने के लिए तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि नवजात बच्चे को छोड़ने की यह दो दिनों में दूसरी घटना है।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि रविवार को यहां जानसठ थाना क्षेत्र में एक नवजात लड़का कूड़ेदान में जीवित पाया गया था।

थाना प्रभारी राजीव शर्मा के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोगों ने शिशु को कूड़ेदान में देखने के बाद पुलिस को सूचित किया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और बच्चे को छोड़ने वाले माता-पिता की तलाश की जा रही है।

भाषा सं जफर अमित

अमित


लेखक के बारे में