नवजात शिशु गायब होने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत नौ कर्मियों पर मुकदमा
नवजात शिशु गायब होने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत नौ कर्मियों पर मुकदमा
कुशीनगर (उप्र), 27 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड से नवजात गायब होने पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मंगलवार को नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलकुड़िया गांव के मनिया छापर टोला निवासी रीना चौधरी नामक महिला ने सामान्य प्रसव के बाद बच्चे को जन्म दिया था, शाम करीब पौने सात बजे सांस लेने में तकलीफ की बात कह कर स्टाफ नर्स ने उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया था और उसके बाद से बच्चा गायब है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बच्चे के पिता की तहरीर पर बुधवार देर रात पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर के शाही, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दिलीप कुमार, ड्यूटी प्रभारी डॉक्टर रितेश सिंह समेत नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने जांच के निर्देश दिये। प्राथमिक जांच में पुलिस ने बच्चे के लापता होने में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही पाई है। हालांकि बच्चा बदले जाने का कोई सुबूत नहीं मिला है। मेडिकल कॉलेज के लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खराब है। इसी कारण इस बारे में पता लगाने में दिक्कत हो रही है।
वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की गई है।
भाषा सं. सलीम रंजन
रंजन

Facebook



