अब स्कूल यूनिफार्म में बाहर घूमने पर लग सकता है बैन, इस राज्य की बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिया प्रस्ताव

सार्वजनिक स्थानों पर स्टूडेंट्स यूनिफॉम में दिख तो उन्हें प्रवेश न दिए जाए! Now going out in school uniform can be banned

अब स्कूल यूनिफार्म में बाहर घूमने पर लग सकता है बैन, इस राज्य की बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने दिया प्रस्ताव

Order to Close all School

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: July 28, 2022 10:22 pm IST

लखनऊ। स्कूल जाने वाले कई ऐसे बच्चे होते है, जो स्कूल जाने के बजाए स्कूल ड्रेस में पार्क, मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थानों जाते है। यानी घर से निकलकर बच्चे स्कूल के अलावा घूमते रहते है। ऐसे बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश के राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्टूडेंट्स यूनिफॉम में दिख तो उन्हें प्रवेश न दिए जाए।

Read More: RCFL में निकली बंपर भर्ती, इन पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी 

जारी आदेश के अनुसार, ये प्रतिबंध 12वीं तक के छात्र-छात्राओं पर लागू किया जाएगा। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चौधरी ने सार्वजनिक स्थानों पर अगर स्टूडेंट्स अगर दिखे तो प्रवेश न दिया जाए। मामले में डा. शुचिता चतुर्वेदी ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर दिया है। उन्होंने एक हफ्ते के भीतर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट भी मांगी है।

 ⁠

Read More: कल भी जारी रहेगी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी, टेलीकॉम की ये दिग्गज कंपनियां लगाएंगी बोली 

सदस्य डॉ. शुचिता चौधरी ने कहा कि स्कूल समय में बच्चे स्कूल न जाकर इधर उधर घूमते रहते है। ऐसी परिस्थितियों में अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। मामले में सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर इस आदेश पर कार्यवाही कर रिपोर्ट मुहैया कराने का आदेश जारी किया गया है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।