जनसंख्या नियंत्रण पर अब इस महिला नेत्री का ट्वीट आया सामने, बीजेपी पर साधा निशाना

Mayawati Tweet On Population Control: Now this woman leader's tweet came out on population control, बीजेपी पर साधा निशाना

Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: July 13, 2022 5:25 pm IST

Mayawati Tweet On Population Control: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती  ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ट्वीट किया है और कहा है कि इसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता लाने की जरूरत है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती आबादी पर लगाम लगाने की बात क्या कह दी है। जिसके बाद देश में महासंग्राम छिड़ गया है। इस महासंग्राम में एक तरफ योगी आदित्यनाथ और बीजेपी है तो वहीं दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी, अखिलेश यादव और शफीकुर्र रहमान बर्क जैसे नेता शामिल है। अब इस संग्राम में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी शामिल हो गई हैं।

Read more: अपनी खूबसूरती से बालीवुड का ध्यान खींच रही ये लड़की! रह चुकी है मिस इंडिया की रनर अप, तस्वीरें देख खुद को रोक नहीं पाएंगे

 ⁠

योगी ने दिया था बयान

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जनसंख्या में असंतुलन को रोकना जरूरी है। उनका सीधा इशारा मुस्लिम समुदाय की ओर था। योगी आदित्यनाथ जनसंख्या वृद्धि में बढ़ती इस मजहबी खाई को भरना चाहते हैं और ये ताजा विवाद इसी वजह से ही शुरु हुआ है। सीएम योगी ने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी पैदा न हो, ऐसा न हो कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की गती, उनका प्रतिशत ज्यादा हो और जो मूल निवासी हों उन लोगों की आबादी के स्थिरीकरण में, ये एक चिंता का विषय है। धार्मिक जगहों पर भी इसका विपरीत असर पड़ता है, फिर वहां पर एक समय के बाद अव्यवस्था, अराजकता जन्म लेने लगती है।

मायावती ने किया ट्वीट

राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण दीर्घकालीन नीतिगत मुद्दा है, जिसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत है। लेकिन, भाजपा सरकारें देश की वास्तविक प्राथमिकता पर समुचित ध्यान देने के बजाय भटकाऊ और विवादित मुद्दे ही चुन रही हैं, तो ऐसे में जनहित और देशहित का सही से कैसे भला संभव? जनता दुखी और बेचैन है।

ऐसे समय में जब आसमान छूूती महंगाई, अति गरीबी व बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त व तनावपूूर्ण है तथा वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं, तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है?

ऐसे समय में जब आसमान छूूती महंगाई, अति गरीबी व बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त व तनावपूूर्ण है तथा वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं, तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है?

— Mayawati (@Mayawati) July 13, 2022

मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘ऐसे समय में जब आसमान छूती महंगाई, अति गरीबी और बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त और तनावपूर्ण है तथा वे स्वयं ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं। तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है?’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में