Obscene Behavior with Gril Student: स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत, शिकायत करने पर छात्रों ने की बेरहमी से मारपीट
Obscene behavior with a student in school: छात्रा का आरोप है कि पहले ही उसने मेल करके स्कूल प्रशासन को जानकारी दी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
bhilai girl raped, image source: ibc24 file image
Noida school News: नोयडा। दिल्ली से सटे नोएडा के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से अश्लील हरकत और मारपीट की गई, यह पढ़ने वाले छात्रों पर आरोप लगा है, छात्रा की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छात्रा का आरोप है कि पहले ही उसने मेल करके स्कूल प्रशासन को जानकारी दी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
Obscene Behavior with Gril Student : जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अब स्कूल प्रशासन से जानकारी चाही है। नोएडा के सेक्टर-100 में जाने-माने निजी स्कूल में 9 अक्टूबर को 11वीं क्लास की छात्रा के साथ अश्लील हरकत और सेक्सुअल हैरेसमेंट किया गया, ये आरोप साथ पढ़ने वाले छात्र और उसके साथियों पर लगा है। छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल की ऑफिशल मेल आईडी पर की थी। अगले दिन 10 अक्टूबर को भी छात्रा के साथ इसी तरह की कुछ हरकत हुई, उसने दोबारा स्कूल प्रशासन को मेल करके जानकारी दी।
वहीं डर की वजह से छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया, फिर 13 अक्टूबर को जब वो स्कूल गई तो साथी छात्र ने मौका देखकर फिर अश्लील हरकत की, विरोध करने पर उसने लात-घूसों की बरसात कर दी। इसके बाद छात्रा ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी, फिर पिता पुलिस को लेकर स्कूल पहुंचा और पीड़िता की शिकायत पर आरोपी छात्र को अरेस्ट किया गया है।

Facebook



