UP Devariya News : शादी की दसवीं रात नई नवेली दुल्हन ने कर दिया कांड, शिकायत लेकर थाने पहुंचा पति, जानें क्या है पूरा मामला
Newlywed Bride Created a Scandal : उत्तर प्रदेश के देवरिया में शादी की दसवीं रात ही पत्नी ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे जानने के बाद पति के होश
Bride dies in the bathroom | File Photo
लखनऊ : Newlywed Bride Created a Scandal : पति-पत्नी के रिश्ते के बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि यह रिश्ता शर्मसार हो जाता है। कई बार पति, तो कई बार पत्नी कुछ ऐसा क्र देती है जिससे पुरे परिवार की इज्जत मिटटी में मिल जाती है। शादी के बाद पैसे और जेवर लेकर दुल्हनों के गायब होने की भी कई खबरे सामने आ चुकी है। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर सामने आया है। उत्तर प्रदेश के देवरिया में शादी की दसवीं रात ही पत्नी ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे जानने के बाद पति के होश उड़ गए और वो इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंच गया।
दुल्हन ने किया बड़ा कांड
Newlywed Bride Created a Scandal : पूरा मामला देवरिया के लार नगर पंचायत क्षेत्र के कोइरी टोला वार्ड से सामने आया है। पति ने थाने में गुहार लगाते हुए बताया कि, उसकी नई नवेली दुल्हन शादी की दसवीं रात ही करीब ढाई लाख रुपए के गहने और साठ हजार रुपए कैश लेकर फरार हो गई है। बहुत तलाश करने पर भी जब उसका पता नहीं लगा तो वो शिकायत लेकर थाने पहुंचा। पति की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
लार नगर पंचायत क्षेत्र के कोइरी टोला वार्ड में रहने वाले कुदरत अली ने पुलिस को बताया कि, 9 नवंबर को उसकी शादी बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली लड़की के साथ हुई थी। इसके बाद 20 नवंबर को वो किसी काम से वाराणसी चले गए, लेकिन जब वो वाराणसी से वापस लौटे तो उनके होश उड़ गए। पीड़ित कुदरत अली ने देखा कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है। इसके बाद उसने अपने परिजन को उठाया और उनसे पत्नी के बारे में पूछा, लेकिन उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं थी। जब उन्होंने घर की तलाशी ली तो सभी हैरान रह गए, ऐसा इसलिए क्योंकि घर से लगभग ढ़ाई लाख के आभूषण और साठ हजार रुपया नगदी गायब थे।
ससुराल वालों को भी नहीं है जानकारी
Newlywed Bride Created a Scandal : इसके बाद कुदरत अली का पूरा परिवार उसकी पति की तलाश में जुट गए, लेकिन युवती का कहीं भी पता नहीं चला। युवक ने जब अपने ससुराल वालों से युवती के बारे में पूछा तो उन्होंने भी इसकी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। इसके बाद पीड़ित कुदरत अली थाने पहुंचा और अपनी पत्नी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई। वहीं, इस मामले में लार थाना प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उम्मीद है बहुत जल्द गायब महिला का पता लगा लिया जाएगा।

Facebook



