सहारनपुर में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक संविदाकर्मी की मौत, दो अन्य घायल
सहारनपुर में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक संविदाकर्मी की मौत, दो अन्य घायल
सहारनपुर (उप्र) 26 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र में विद्युत तार जोड़ रहे एक संविदाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) सागर जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रविवार को देवबंद क्षेत्र के ग्राम बचीटी में महमूदपुर निवासी संविदाकर्मी सोनू (35) विद्युत आपूर्ति बंद कराकर दो सहयोगियों के साथ ट्रांसफॉर्मर पर तार ठीक कर रहा था, तभी लापरवाही के कारण खेड़ा मुगल बिजली घर से विद्युत आपूर्ति को चालू कर दिया गया जिससे करंट लगने के कारण सोनू और उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
भाषा सं आनन्द दिलीप रंजन
रंजन

Facebook



