नाले में गिरी रोडवेज बस : एक यात्री की मौत, आठ घायल
नाले में गिरी रोडवेज बस : एक यात्री की मौत, आठ घायल
बिजनौर (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) बिजनौर जिले में चंडीगढ़ से उत्तराखंड के टनकपुर जा रही रोडवेज बस के अनियंत्रित होकर एक नाले में जा गिरने से उस पर सवार एक यात्री की मौत हो गई तथा आठ अन्य जख्मी हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई ने मंगलवार को बताया कि 21/22 जुलाई की दरमियानी रात लगभग ढाई बजे चंडीगढ़ से टनकपुर जा रही रोडवेज बस मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर बैराज के पास चालक को झपकी आ जाने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बरसाती नाले में जा गिरी।
उन्होंने बताया कि बस में चालक और परिचालक सहित नौ लोग सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों को निकाल लिया मगर 30 वर्षीय एक अज्ञात यात्री की बस में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई।
वाजपेई ने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत सामान्य है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा सं सलीम नरेश
नरेश

Facebook



