अलाव ताप रहे लोगों को कार ने कुचला : एक की मौत, दो जख्मी

अलाव ताप रहे लोगों को कार ने कुचला : एक की मौत, दो जख्मी

अलाव ताप रहे लोगों को कार ने कुचला : एक की मौत, दो जख्मी
Modified Date: December 30, 2025 / 12:32 am IST
Published Date: December 30, 2025 12:32 am IST

मथुरा (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) मथुरा जिले के सुरीर कस्बे में सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुरीर थाना प्रभारी अजय कुमार ने सोमवार को बताया कि हादसा रविवार रात उस समय हुआ जब नौहझील-मांट रोड पर स्थित एक दुकान के सामने सात-आठ आदमी अलाव ताप रहे थे। उसी समय एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कुछ लोग तो उछलकर दूर जा गिरे, जिससे वे बच गए। लेकिन जो उस समय नहीं उठ सके वे कार की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए। उनमें से बनवारी उर्फ बेनामी (45) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल शशि कुमार व राजेंद्र सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

कुमार ने बताया कि पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

भाषा सं सलीम गोला

गोला


लेखक के बारे में