UP Road Accident News: सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को कार ने रौंदा, मौके पर हुई एक की मौत, घायलों का इलाज जारी
UP Road Accident News: मथुरा जिले के सुरीर कस्बे में सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया।
UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा।
- अलाव तप रहे लोगों को कार ने कुचल दिया।
- इस हादसे में एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं।
UP Road Accident News: मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के सुरीर कस्बे में सड़क किनारे अलाव ताप रहे लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
UP Road Accident News: सुरीर थाना प्रभारी अजय कुमार ने सोमवार को बताया कि हादसा रविवार रात उस समय हुआ जब नौहझील-मांट रोड पर स्थित एक दुकान के सामने सात-आठ आदमी अलाव ताप रहे थे। उसी समय एक बेकाबू तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया।
घायलों का इलाज जारी
UP Road Accident News: उन्होंने बताया कि इस घटना में कुछ लोग तो उछलकर दूर जा गिरे, जिससे वे बच गए। लेकिन जो उस समय नहीं उठ सके वे कार की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए। उनमें से बनवारी उर्फ बेनामी (45) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल शशि कुमार व राजेंद्र सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- 10 best-selling cars of 2025: इन कारों की इस साल भारत में धमाकेदार बिक्री.. हुंडई क्रेटा पर अब भी फिदा हैं इंडियंस, टाटा पंच छूटा पीछे
- CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में चलेगी शीतलहर, तापमान में आएगी भारी गिरावट, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- Khaleda Zia Passed Away: नहीं रही बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया.. 80 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Facebook



