अमेठी जिले में मोटरसाइकिल पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल
अमेठी जिले में मोटरसाइकिल पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल
अमेठी (उप्र), दो जनवरी (भाषा) अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में बंधवा रेसी गांव के पास एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर पर चढ़ जाने के बाद पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक लालूपुर डिबिया गांव का दिलीप कुमार (40) किसी काम से जामो से मुसाफिरखाना की ओर जा रहा था तथा उसकी मोटरसाइकिल पर पीछे उसकी पत्नी ललिता भी बैठी थी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बंधवा रेसी गांव के पास अनियंत्रित होकर नहर पुल के डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर पलट गयी।
पुलिस का कहना है कि इस हादसे में दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ललिता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो में इलाज चल रहा है।
जामो के थाना प्रभारी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार

Facebook



