बलिया में मधुमक्खियों के हमले में एक बुजुर्ग की मौत, दो घायल
बलिया में मधुमक्खियों के हमले में एक बुजुर्ग की मौत, दो घायल
बलिया, (उप्र) 16 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में मधुमक्खियों के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार दोपहर नरही क्षेत्र के बैरिया-थम्हनपुरा-सागरपाली मार्ग पर उस समय हुई जब मधुमक्खियों का एक झुंड सड़क पर आ गया और उसने राहगीरों पर हमला कर दिया।
थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि इस घटना में ‘इच्छा चौबे का पुरा’ गांव के रघुनाथ यादव (75) की मौत हो गयी और नक्षत्र यादव (70) व भुअर यादव (40) घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है फिर भी इसकी जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द शोभना
शोभना

Facebook



