इटावा में श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत, करीब 17 अन्‍य घायल

इटावा में श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत, करीब 17 अन्‍य घायल

  •  
  • Publish Date - March 3, 2025 / 11:23 PM IST,
    Updated On - March 3, 2025 / 11:23 PM IST

इटावा (उप्र), तीन मार्च (भाषा) इटावा जिले में सोमवार को श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि घटना थाना भरथना क्षेत्र में इटावा-कन्नौज राजमार्ग पर स्थित बहारपुरा पुल के पास की है जब भागवत कथा के बाद जवारे और अन्य सामग्री के विसर्जन के बाद श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें सवार श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गए।

घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भरथना अतुल प्रधान एवं थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकट के अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

राय ने बताया कि रणधीर सिंह (30) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्‍होंने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है और घायलों का उपचार जारी है।

भाषा सं आनन्‍द खारी

खारी