इटावा (उप्र), 11 दिसंबर (भाषा) इटावा जिले के जसवंत नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जसवंत नगर के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरैया मे बुधवार की देर शाम एक युवक अमित कुमार (24) का घर के अंदर बंद कमरे फंदे से लटका हुआ शव मिला।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब परिवार के सदस्य काम के बाद शाम को घर लौटे तो कमरा अंदर से बंद पाया। किसी तरह से कमरे को खोला तो देखा अमित छत पर लगे हुक से फंदे पर लटका हुआ था।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ ने बताया कि पुलिस आत्महत्या की वजह जानने के प्रयास में जुटी है।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि