बिजनौर में निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत, तीन अन्य घायल

बिजनौर में निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत, तीन अन्य घायल

बिजनौर में निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत, तीन अन्य घायल
Modified Date: April 11, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: April 11, 2025 8:55 pm IST

बिजनौर (उप्र), 11 अप्रैल (भाषा) बिजनौर जिले के किरतपुर थाना इलाके में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

किरतपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर सुक्खा में विपिन के मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था तभी दीवार गिर गई जिससे मजदूर सरफराज, समीर, उवेश और कासिम घायल हो गए।

कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सरफराज ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और बाकी तीन घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्‍द खारी

खारी


लेखक के बारे में