उत्तर प्रदेश के इटावा में दो बच्चियों की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा में दो बच्चियों की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के इटावा में दो बच्चियों की हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: October 11, 2023 / 10:27 pm IST
Published Date: October 11, 2023 10:27 pm IST

इटावा (उप्र), 11 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में चार और सात वर्षीय दो सगी बहनों की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी मृत बच्चियों की बड़ी बहन का प्रेमी है, बहन को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार ने बताया कि जिले के थाना बलरई क्षेत्र के गांव बहादुर पुर मे रविवार की शाम राजवीर सिंह की दो बेटियों सुरभि (सात) तथा रोशनी (चार) की घर के अंदर फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय माता-पिता खेत पर गये थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इस मामले में सोमवार को पुलिस ने मृत बच्चियों की बड़ी बहन अंजलि को गिरफतार किया था। पुलिस ने बताया कि अंजलि ने कबूल किया कि उसकी बहनों ने उसे प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, इसीलिए फावड़े से गला काटकर उनकी हत्या कर दी।

संतोष कुमार ने बताया कि अंजलि ने वारदात के बाद फावड़ा धोया और अपने कपड़े साफ कर लिये, लेकिन फॉरेंसिक जांच में फावड़े और आरोपी के कपड़ों पर खून के निशान मिले थे।

एसएसपी ने बताया कि प्रेमी अमन कुमार को साक्ष्यों के आधार पर वारदात की साजिश रचने (120बी) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में