सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), सात फरवरी (भाषा) जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा मंगलवार को की गयी गोलीबारी में 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, घायल युवक को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार दोपहर को हुई जब मोटरसाइकिल पर जा रहे आशुतोष सिंह (28) और गौरव सिंह (20) पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव के सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आशुतोष को पैर में चोटें आईं हैं। उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया गया।
श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा सं आनन्द अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के बेटे की 17 बीघा…
14 hours agoऑटो रिक्शा और कार में टक्कर; पांच लोगों की मौत
15 hours ago