‘जितना BJP का 2 महीने का खर्च है, उतने की तो दारू पी जाते हैं हमारे बिरादर’, इस नेता का विवादित बयान

'जितना BJP का 2 महीने का खर्च है, उतने की तो दारू पी जाते हैं हमारे बिरादर', इस नेता का विवादित बयान

‘जितना BJP का 2 महीने का खर्च है, उतने की तो दारू पी जाते हैं हमारे बिरादर’, इस नेता का विवादित बयान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: October 28, 2021 12:52 pm IST

Bjp minister omprakash Rajbhar’s Statement : अपने भाषणों के दौरान विवादित टिप्पणी करके अक्सर चर्चा में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को फिर ऐसा ही कुछ बोल गए। पार्टी के 19वें स्थापना दिवस पर यहां आयोजित महापंचायत में भाजपा की आलोचना के दौरान राजभर ने प्रदेश के खजाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘जितना भारतीय जनता पार्टी दो महीने में खर्चा करती है उतना एक महीने में हमारे बिरादर खाली दारू पी जाते हैं।’

ये भी पढ़ें: चिराग ने गोली मारने की टिप्पणी के लिए नीतीश की खिंचाई की

वे यहीं नहीं रुके। उन्होंने अगले ही पल लोगों से पूछा कि शराब बंद होनी चाहिए कि नहीं। उन्होंने कहा, ‘कितने लोग चाहते हैं कि दारू बंद हो जाए। दोनों हाथ उठाकर बताइए कि दारू बंद करना चाहते हैं…. ठीक रहेगा?’

 ⁠

यूपी के मऊ में अपनी सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव से गठबंधन पर राजभर ने कहा कि वह 2022 में एसपी की सरकार बनवाने के लिए अखिलेश को यहां लेकर आए हैं। इस दौरान मंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। इस महापंचायत में सपा और सुभासपा के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया गया।

ये भी पढ़ें: भारत बायोटेक से कोवैक्सीन के संबंध में स्पष्टीकरण इस सप्ताह के अंत तक मिलने की उम्मीद: डब्ल्यूएचओ

गौरतलब है कि महापंचायत के इसी मंच से कई महिला वक्ताओं ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग करते हुए कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में महिलाओं को इसकी वजह से तरह-तरह की यातनाओं का सामना करना पड़ता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com