झांसी रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में यात्री का शव मिला
झांसी रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में यात्री का शव मिला
झांसी (उप्र), दो जून (भाषा) झांसी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे अधिकारी के आवासीय परिसर के अंदर सोमवार दोपहर को एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मृतक प्रतापगढ़ जिले का निवासी बताया जा रहा है, जिसके पास बांदा का वैध रेलवे टिकट मिला।
पुलिस के अनुसार, शव दोपहर में स्टेशन के पश्चिमी हिस्से में स्थित रेलवे अधिकारी के आवास के परिसर में मिला। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रतापगढ़ जिले के महाराजपुर के कैथल गांव निवासी वीरेंद्र गुप्ता (47) के रूप में हुई।
प्रेमनगर थाने के अधिकारियों ने बताया कि उसके पास से उसी दिन सुबह आठ बजे खरीदा गया झांसी से बांदा का सामान्य श्रेणी का ट्रेन टिकट भी बरामद हुआ।
पुलिस ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि वह व्यक्ति रेलवे अधिकारी के आवासीय क्षेत्र में कैसे पहुंचा, जो स्टेशन परिसर से कुछ दूरी पर स्थित है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष

Facebook



