व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक लगाने की याचिका पर आठ फरवरी को होगी सुनवाई

व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक लगाने की याचिका पर आठ फरवरी को होगी सुनवाई

व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक लगाने की याचिका पर आठ फरवरी को होगी सुनवाई
Modified Date: February 5, 2024 / 06:06 pm IST
Published Date: February 5, 2024 6:06 pm IST

वाराणसी (उप्र), पांच फरवरी (भाषा) वाराणसी की एक अदालत ने सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा पर रोक लगाने की मांग करने वाली इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई के लिए आठ फरवरी की तारीख तय की है।

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि जिला जज के आदेश के बाद व्यास जी के तहखाने में शुरू की गई पूजा को रोकने के लिए इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से एक फरवरी को जिला जज की अदालत में अर्जी दी गयी थी।

इस अर्जी में कहा गया कि इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के आदेश को लेकर पुनरीक्षण याचिका दाखिल की जाएगी।

 ⁠

सोमवार को जिला जज की अदालत में हिंदू पक्ष के अधिवक्‍ताओं ने अदालत के प्रभारी न्यायाधीश अनिल कुमार (पंचम) के समक्ष आपत्ति जताते हुए कहा कि जब इस मामले की सुनवाई उच्‍च न्‍यायालय में चल रही है, तो इसे यहां सुनने का कोई औचित्य नहीं है।

इस मामले में उच्‍च न्‍यायालय में सुनवाई को देखते हुए प्रभारी जिला जज ने यहां मामले की सुनवाई के लिए आठ फरवरी की तारीख तय की है।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में