पीलीभीत : तालाब में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत
पीलीभीत : तालाब में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत
पीलीभीत(उप्र), छह मई (भाषा) पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना इलाके में गांव से बाहर तालाब में दोस्तों संग नहाने गए एक किशोर की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
जहानाबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक पाल ने पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम गहलुईया के रहने वाले दामोदर दास का 16 वर्षीय पुत्र महेश कुमार शनिवार सुबह दोस्तों के साथ गांव के बाहर स्थित तालाब में नहाने गया था और नहाते समय अचानक महेश डूबने लगा।
पाल ने बताया कि दोस्तों ने महेश को बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहने पर उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। उन्होंने बताया कि लोगों के सहयोग से महेश कुमार को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी।
एसएचओ ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द धीरज
धीरज

Facebook



