पीएम मोदी ने ‘काशी तमिल संगमम’ का किया उद्घाटन, कहा- यह संगम अपने आप में विशेष है, अद्वितीय है
पीएम मोदी ने 'काशी तमिल संगमम' का किया उद्घाटन, कहा- यह संगम अपने आप में विशेष है! PM Modi inaugurated 'Kashi Tamil Sangamam
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम ‘काशी तमिल संगमम’ का शनिवार को उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य काशी और तमिलनाडु के विद्वानों, विद्यार्थियों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों सहित जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को एक मंच पर लाना तथा अपने श्रेष्ठ परंपराओं को साझा करना और एक दूसरे के अनुभव से सीखने का अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम में तमिलनाडु के 2,500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर, दोनों क्षेत्रों के हथकरघा, हस्तशिल्प, पुस्तकों, वृत्तचित्रों, व्यंजनों, कलाकृतियों, पर्यटन स्थलों आदि की एक प्रदर्शनी भी यहां लगाई गई है। कार्यक्रम की दो क्रियान्वयन एजेंसियां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास और काशी हिंदू विश्वविद्यालय हैं। कार्यक्रम में उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 'काशी तमिल संगम' कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/Gm15s5ViFv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2022

Facebook



