पीएम मोदी ने किया अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन, जाने क्या है सम्म्मेलन का उद्देश्य

PM Modi inaugurated the All India Education Conference : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर

पीएम मोदी ने किया अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन, जाने क्या है सम्म्मेलन का उद्देश्य

All India Education Conference

Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: July 7, 2022 3:32 pm IST

वाराणसी : PM Modi inaugurated the All India Education Conference : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर आये प्रधानमंत्री ने इस शिक्षा समागम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े : मर रहा था बॉयफ्रेंड.. गर्लफ्रेंड ने किडनी देकर बचाई जान, ठीक होते ही कर दिया ये बड़ा कांड 

300 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति होंगे शामिल

PM Modi inaugurated the All India Education Conference :  इस तीन दिवसीय शिक्षा समागम में 300 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलपति, उच्च शैक्षणिक संस्थानों के निदेशक एवं शिक्षाविद शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन का उद्देश्य पिछले दो वर्षों में कई पहलों के सफल कार्यान्वयन के बाद देश भर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने की नीतियों पर व्यापक विचार-विमर्श करना है।

 ⁠

यह भी पढ़े : एलन मस्क ने कहा – जब तक भारत में नहीं मिलेगी ये सुविधा, तब तक शुरू नहीं होगा टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 

इन विषयों पर होगी चर्चा

PM Modi inaugurated the All India Education Conference :  आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सात से नौ जुलाई तक चलने वाले तीन दिनों के इस समागम के कई सत्रों में बहु-विषयक और समग्र शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार, भारतीय ज्ञान प्रणाली, शिक्षा का अंतरराष्ट्रीयकरण, डिजिटल सशक्तिकरण तथा ऑनलाइन शिक्षा, अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता, गुणवत्ता, रैंकिंग और प्रत्यायन, समान और समावेशी शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की क्षमता निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़े : जनता को लगने जा रहा GST का फटका, 18 जुलाई से महंगे होने वाले प्रोडक्ट की देखे लिस्ट 

कार्ययोजना और कार्यान्वयन रणनीतियों को स्पष्ट करने का है उद्देश्य

PM Modi inaugurated the All India Education Conference :  उन्होंने बताया कि इस शिखर सम्मेलन से विचारोत्तेजक चर्चाओं के लिए एक ऐसा मंच मिलने की उम्मीद है जो कार्ययोजना और कार्यान्वयन रणनीतियों को स्पष्ट करने के अलावा ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा। सूत्रों ने बताया कि सम्मेलन में अंतःविषय विचार-विमर्श के माध्यम से एक नेटवर्क का निर्माण करने के साथ-साथ शैक्षिक संस्थानों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा होगी और उचित समाधानों को स्पष्ट किया जाएगा।

अखिल भारतीय शिक्षा समागम का मुख्य आकर्षण उच्च शिक्षा पर वाराणसी घोषणा को स्वीकार करना होगा। यह उच्च शिक्षा प्रणाली के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए भारत के व्यापक नजरिये और नए सिरे से उसकी प्रतिबद्धता को जाहिर करेगा।

Read more: आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.