These products are going to be expensive: जनता को लगेगा GST का झटका

जनता को लगने जा रहा GST का फटका, 18 जुलाई से महंगे होने वाले प्रोडक्ट की देखे लिस्ट

These products are going to be expensive: जनता को लगने जा रहा GST का फटका, 18 जुलाई से महंगे होने वाले प्रोडक्ट की देखे लिस्ट

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : July 7, 2022/4:01 pm IST

These products are going to be expensive:भोपाल। हाल ही में जनता को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम ने जनता की जेब में लगाई ही थी कि अब स्टीकर लगी चिजे भी 18 जुलाई से महंगी होने जा रही है। GST काउंसिल ने दैनिक उपयोग के कुछ सामानों पर जीएसटी लगाने का फैसला किया है। कुछ वस्तुओं पर मिल रही छूट को वापस भी लिया गया है तो कुछ पर GST की दर बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- पीरियड में पहली पसंद है ये अंडरवियर, अब मार्केट में एक-एक पीस के लिए मची मारामारी, यहां की महिलाएं फैन है इसकी

ये चीजें हो जाएंगी महंगी

These products are going to be expensive: डिब्बाबंद और स्टीकर लगा गेहूं आटा, पापड़, पनीर, दही और छाछ, मुरमुरे शामिल है। पैक्ड और लेवल युक्त, फ्रोजन को छोड़कर, मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज और मुरमुरे पर अब 5% जीएसटी लगेगा। अभी तक ये जीएसटी के दायरे में शामिल नहीं थी  लेकिन अब GST लगने के बाद बढ़े हुए दाम में आपको सामान खरीदना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Kaali Movie Poster Row: काली पोस्टर विवाद पर बोली लीना- ‘मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही’, BJP-RSS पर जमकर बरसी

इनपर भी GST की मार

These products are going to be expensive: प्रिंटिंग के समान, इंक, धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू, पेंसिल, शार्पनर एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले प्रोडक्ट्स पर भी जीएसटी की दर बढ़ाकर 18% कर दी गई हैं। सोलर वॉटर हीटर पर अब 12% जीएसटी लगेगा। पहले इस पर 5% जीएसटी ही लगता था। इनके अलावा टेट्रा पैक और बैंक द्वारा जारी चेक की सर्विस पर 18% और एटलस, नक्शे और चार्ट पर 12% जीएसटी लगेगा।

ये भी पढ़ें- पिता ने किया बेटे का Kidnap : रायपुर में घर के बाहर खेल रहा था | तेज रफ्तार SUV आई और बच्चा गायब…

होटल और अस्पतालों के कमरे में भी GST

These products are going to be expensive: होटल के कमरों पर अब 12% जीएसटी लगेगा, जिन कमरों का किराया 1000 रुपये से कम है उनमें 12% GST लगेगा। अभी तक ऐसे कमरों पर कोई जीएसटी नहीं लगता था। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए 5000 से अधिक किराये वाले कमरों, आईसीयू को छोड़कर, इनपर 5% जीएसटी लगेगा।

ये भी पढ़ें- Special Live with Kalicharan Maharaj: क्या है काली के आध्यात्मिक, धार्मिक स्वरूप की व्याख्या व विमर्श, जानिए मां काली के बारे में वह सब जो जरूरी है

सिलेंडर के दाम भी बढ़े

These products are going to be expensive: इनमें घरेलू गैस सिलेंडर ₹1058.50 का हुआ- एलपीजी घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी 50 का इजाफा हुआ है। अभी तक इस श्रेणी के सिलेंडर की कीमत 1008.50 रुपए थी। अब इसकी कीमत बढ़कर अब 1058.50 रुपए हो गई। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 2030 से घटकर 2021. 50 रुपए हो गए हैं।

खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi