प्रधानमंत्री ने किया 6700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री ने किया 6700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री ने किया 6700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
Modified Date: October 20, 2024 / 05:32 pm IST
Published Date: October 20, 2024 5:32 pm IST

वाराणसी, 20 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक कार्यक्रम में राष्ट्र को समर्पित 6700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

इससे पहले, मोदी ने वाराणसी पहुंचकर कांची मठ द्वारा संचालित आर.जे. शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया।

कांची मठ से जुड़े लोगों के मुताबिक, इस अस्पताल से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के साथ-साथ बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा।

 ⁠

प्रधानमंत्री ने बाद में सिगरा क्षेत्र में राष्ट्र को समर्पित 6700 करोड़ रुपये की 23 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

इन परियोजनाओं में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की 16 विकास परियोजनाएं वाराणसी के लिये हैं।

प्रधानमंत्री ने लगभग 2870 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार, नए टर्मिनल भवन के निर्माण और संबद्ध कार्यों की आधारशिला भी रखी।

भाषा सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में