पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े पांच ठग

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े पांच ठग

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े पांच ठग
Modified Date: January 28, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: January 28, 2025 10:39 pm IST

आगरा (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) आगरा पुलिस ने महिलाओं के साथ पुलिस कर्मी बनकर ठगी करने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, थाना लोहामंडी और एसओसी के साथ हुई मुठभेड़ में दो ठगों के पैर में गोली लगी है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने बताया कि गिरोह के सदस्य पुलिसकर्मी बनकर राह चलती महिलाओं से ठगी करते थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि यह गिरोह मध्य प्रदेश और ओडिशा का है जो आगरा आकर वारदात को अंजाम दे रहा था।

राय ने बताया, “इनके पास पुलिस का फर्जी पहचान पत्र भी होता था जिसके माध्यम से ये लोगों को अपने विश्वास में लेकर उनके पहने हुए गहनों को चोरी हो जाने का डर दिखाकर बदल देते थे । बाद में गहनों को बेचकर रुपयों को आपस में बांट लिया करते थे।”

अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मध्य प्रदेश के बडवानी निवासी हाशिम, मीसम हुसैन व मोइन तथा ओडिशा के रायगढ़ के रहने वाले हसन अली उर्फ हसनैन अली और आगरा निवासी सलीम उर्फ सलमान के तौर पर हुई है।

भाषा सं. नोमान

नोमान


लेखक के बारे में