बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुलंदशहर जिले के भनसोली गांव के जंगल में हथियार बनाने की एक अवैध फैक्टरी का मंगलवार को भंडाफोड़ करने का दावा किया और इस बाबत एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी) सुरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में स्थित अवैध फैक्टरी से 10 पूर्ण तैयार और 12 अर्ध तैयार हथियार बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि इस बाबत नरसेना थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव निवासी धर्मपाल को गिरफ्तार किया गया है।एसपी के मुताबिक वह चार-पांच हजार रुपये में पिस्तौल बेचता था जबकि रिवॉल्वर 40-50 हजार रुपये में बेचता था।
पुलिस ने कहा कि आरोपी के साथियों को पकड़ने की कोशिश जारी है जो फरार हो गए हैं।
भाषा
नोमान माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : बच्ची से बलात्कार का आरोपी युवक गिरफ्तार
3 hours agoउप्र : कतर्निया रेंज में मृत पाया गया बाघ
4 hours agoखेत में मवेशियों के अवशेषों को फेंकने के आरोप में…
14 hours ago