lineman cut the electricity of the police station: शामली। यूपी के शामली जिले से एक गजब का मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक पुलिस ने लाइनमैन का 6000 रुपये का चालान काट दिया, जिस पर गुस्सा हुए लाइनमैन की टीम ने बकाया भुगतान को लेकर थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया, बिजली विभाग के थाने का कनेक्शन काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
आप को बता दें कि शामली के कस्बा थाना भवन का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली कर्मी थाने के बाहर लगे बिजली के पोल से थाने का लाइट कनेक्शन काटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई और चर्चा का विषय बन गई, वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि थाना भवन में बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन मेहताब का चरथावल तिराहे पर बाइक पर चालान काट दिया, जिसमें पुलिस द्वारा उसका 6000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
read more: LIVE: युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर मचाया गदर! CM हाउस घेरने निकले कार्यकर्ता
lineman cut the electricity of the police station: इसके बाद उसने गुस्से में आकर भवन थाना पर बिजली के बिल के बकाया होने पर अपना गुस्सा थाने की बिजली काट कर दिखाया, वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो की पड़ताल की गई तो संविदा कर्मी लाइनमैन का कहना है कि उनकी तनख्वाह 5000 रुपये है और उसका 6000 रुपये का चालान काट दिया गया। वह बाइक पर लाइन चेक करने के बाद आ रहा था और उसने हेलमेट नहीं पहना था।
हालांकि की घटना से यह बात तो बनती है कि एक 5000 रुपये की नौकरी करने वाला व्यक्ति 6000 रुपये का चालान को कैसे भरेगा, पुलिस ने कहा अगर बिजली कर्मचारी है, तो चालान जरूर काटा जाएगा यह भी चर्चा का विषय बना है। वहीं बिजली कनेक्शन कटने से थाने में पुलिस कर्मचारी गर्मी का सामना कर रहे हैं।