इस हालत में मिली 3 युवतियां, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
झांसी में बांध से पुलिस ने बरामद किये तीन युवतियों के शव! Police recovered bodies of three girls
Mobile exploded while charging
झांसी: Police recovered bodies of three girls झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र में स्थित एक बांध से शनिवार की शाम तीन युवतियों के शव बरामद किये गये हैं। तीनों युवतियों की पहचान नहीं हो सकी है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Police recovered bodies of three girls झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि मऊरानीपुर के सिंचाई विभाग के कर्मचारी द्वारा सूचना दी गई कि इस क्षेत्र में स्थित सपरार बांध में एक युवती का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है। उन्होंने कहा कि कुछ देर बाद ही वहां दो अन्य युवतियों के शव मिले जिनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के आसपास आंकी गयी है।
एसएसपी ने कहा कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से पूछताछ कर तीनों युवतियों के शवों की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इन तीनों शवों में कहीं भी चोट की निशान नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि संभावना है कि जिले से लगते मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से बहकर ये शव आए हों। वहां भी सूचना देकर तीनों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Facebook



