इस हालत में मिली 3 युवतियां, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

झांसी में बांध से पुलिस ने बरामद किये तीन युवतियों के शव! Police recovered bodies of three girls

इस हालत में मिली 3 युवतियां, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Mobile exploded while charging

Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: October 8, 2022 11:35 pm IST

झांसी: Police recovered bodies of three girls झांसी जिले के मऊरानीपुर क्षेत्र में स्थित एक बांध से शनिवार की शाम तीन युवतियों के शव बरामद किये गये हैं। तीनों युवतियों की पहचान नहीं हो सकी है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More: Action on hookah lounge: सील हुआ जैकपोट! राजधानी के हुक्का लाउंज पर कार्रवाई, जैकपोट बार में चल रहा था अवैध संचालन 

Police recovered bodies of three girls झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश एस ने बताया कि मऊरानीपुर के सिंचाई विभाग के कर्मचारी द्वारा सूचना दी गई कि इस क्षेत्र में स्थित सपरार बांध में एक युवती का शव पड़ा है। उन्‍होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है। उन्‍होंने कहा कि कुछ देर बाद ही वहां दो अन्य युवतियों के शव मिले जिनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के आसपास आंकी गयी है।

 ⁠

Read More: गहलोत ने अडानी से हाथ मिलाकर राहुल को उलझाया? कभी कांग्रेस के निशाने पर रहे गौतम की सीएम ने की तारीफ, बीजेपी ने कसा तंज 

एसएसपी ने कहा कि आसपास के ग्रामीण इलाकों से पूछताछ कर तीनों युवतियों के शवों की पहचान कराने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इन तीनों शवों में कहीं भी चोट की निशान नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि संभावना है कि जिले से लगते मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से बहकर ये शव आए हों। वहां भी सूचना देकर तीनों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।