सुलतानपुर, 14 अप्रैल (भाषा) पूर्व राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने सोमवार को यहां कहा कि वक्फ कानून के मुद्दे पर हो रही राजनीति उचित नहीं है।
मिश्र ने सुलतानपुर जिले के सीताकुंड धाम स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वक्फ विधेयक अब कानून बन चुका है।
उन्होंने कहा, “इस (वक्फ कानून) पर संसद में लंबी चर्चा हुई है। कई सत्रों में सबसे ज्यादा समय इसी विधेयक पर चर्चा में लगा। जब संसद में कोई कानून पारित होता है, तो उसे पूरे देश में लागू करना होता है। ऐसे में कोई राज्य यह नहीं कह सकता कि वह इसे लागू नहीं करेगा।”
मिश्र ने स्पष्ट किया कि इस कानून में ना किसी की जमीन हड़पने की बात है, और ना मस्जिद या ईदगाह को हड़पने की।
उन्होंने कहा कि यह कानून वक्फ संपत्तियों के नियमित प्रबंधन और आम मुसलमानों के फायदे के लिए बनाया गया है, जिसमें संपत्तियों की गणना और खर्चों की जांच का भी प्रावधान है।
मिश्र ने हिंसक विरोध प्रदर्शनों की निंदा करते हुए कहा कि राणा सांगा के खिलाफ की गई टिप्पणियों का विरोध करना उनका (करणी सेना) अधिकार है लेकिन हिंसा का सहारा लेना गलत है।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)