Pratapgarh News : कुंडा विधायक राजा भैया पर मंडराए संकट के बादल, पुलिस ने पिता को किया नजरबंद, आखिर क्या कर दिया ऐसा..
राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को उनके आवास में ही नजर बंद कर दिया है!Kunda MLA Raja Bhaiya's father under house arrest
Kunda MLA Raja Bhaiya's father under house arrest
प्रतापगढ़। Pratapgarh News : यूपी से बड़ी खबर सामने आई है जहां प्रतापगढ़ में प्रशासन ने कुंडा विधायक राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह को उनके आवास में ही नजर बंद कर दिया है। शेखपुर इलाके में ताजिया के जुलूस के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये कार्रवाई की गई है। उन्हें तीन दिन के लिए हाउस अरेस्ट कर गेट पर भारी फोर्स लगा दी गई है।
Pratapgarh News : कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया के पिता उदय प्रताप सिंह बड़े महाराज को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई मोहर्रम के चलते की है। यह कार्रवाई सोमवार को भोर में पांच बजे की गई। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि जो मुसलमानों का विरोध करे, उसे गिरफ्तार कर लो।
इसका समाधान प्रशासन ने निकाल लिया है जो मुसलामानों का विरोध करे उसको अरेस्ट कर लो जैसे कि हमको सुबह से किये हुए हैं https://t.co/RWa7RLR9CA
— Uday Pratap Singh (@udaypra38211047) July 15, 2024
तीन दिनों तक रहेंगे नजरबंद
जानकारी अनुसार उदय प्रताप सिंह तीन दिन तक हाउस अरेस्ट रहेंगे। उनको मुहर्रम समाप्त होने के बाद रिहा किया जाएगा। इसके लिए कुंडा के भदरी महल में भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है। आपको बता दें कि कई साल पहले मुहर्रम के दिन गोली लगने से एक बंदर की मौत हो गई थी। तो हर साल की तरह उसी बंदर की बरसी को बनाने के लिए राजा की तरफ से तैयारी की जा रही थी। राजा उदय प्रताप सिंह यह भंडारा साल 2012 से लगातार मुहर्रम के दिन करते आ रहे हैं।
हाउस अरेस्ट की मुख्य वजह
दरअसल, मुहर्रम के दिन ताजिया के रास्ते में हनुमान मंदिर पर शेखपुर गांव में भंडारे करवाने के लिए राजा उदय प्रताप सिंह काफी समय से चर्चित हैं। इस दौरान वह अपने समर्थकों के साथ मिलकर मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं। इसके कारण ताजिये के रास्ते में इन गतिविधियों से कुंडा में हर साल तनाव बढ़ने की स्थिति हो जाती है। इसीलिए प्रशासन ने पीस कमेटी की मीटिंग में सांप्रदायिक तनाव न बढ़ाने की अपील की थी।

Facebook



