Mahakumbh Rahul Gandhi Boycott : राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का ऐलान, महाकुंभ धर्म संसद में लिया गया बड़ा फैसला
राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का एलान, महाकुंभ धर्म संसद...Mahakumbh Rahul Gandhi Boycott: Proposal to ostracize Rahul
Mahakumbh Rahul Gandhi Boycott: Image Source - IBC24 customize
- धर्म संसद में पास हुआ प्रस्ताव
- राहुल गांधी को हिंदू धर्म से करें बाहर
- शंकराचार्य ने लगाए गंभीर आरोप
प्रयागराज : Mahakumbh Rahul Gandhi Boycott : महाकुंभ में आयोजित परमधर्मसंसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मनुस्मृति पर दिए गए बयान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। धर्म संसद में उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें उन्हें एक महीने के भीतर स्पष्टीकरण देने या माफी मांगने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर, उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की चेतावनी दी गई है।
Read More : IND vs ENG 2nd ODI: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित शर्मा बने जीत के हीरो
राजा सक्षम योगी के प्रस्ताव पर पारित हुआ निंदा प्रस्ताव
Mahakumbh Rahul Gandhi Boycott : परमधर्मसंसद में धर्माचार्य राजा सक्षम योगी ने राहुल गांधी के बयान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा, जिसे सभा में स्वीकृति मिली। इस प्रस्ताव को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का समर्थन प्राप्त हुआ। शंकराचार्य ने कहा की “राहुल गांधी के बयान से करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंची है। उन्हें एक महीने का समय दिया जा रहा है। यदि वे इस दौरान स्पष्टीकरण नहीं देते हैं या क्षमा नहीं मांगते हैं, तो उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा की जाएगी।”
Read More : Chakubaji In Raipur: रायपुर में फिर हुई चाकूबाजी, एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
क्या है पूरा मामला?
Mahakumbh Rahul Gandhi Boycott : लोकसभा में राहुल गांधी ने हाथरस गैंगरेप के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था:
“जिसने गैंगरेप किया, वो बाहर घूम रहे हैं और लड़की का परिवार घर में बंद है। संविधान में यह नहीं लिखा कि बलात्कारियों को खुला घूमने दिया जाए, यह शायद आपकी किताब ‘मनुस्मृति’ में लिखा होगा, लेकिन भारतीय संविधान में नहीं।” राहुल गांधी के इस बयान को मनुस्मृति और हिंदू धर्म का अपमान बताया गया, जिससे धर्मगुरुओं में रोष है।
धर्म संसद की मांगें
- राहुल गांधी एक महीने के भीतर अपना पक्ष स्पष्ट करें या माफी मांगें।
- ऐसा न करने पर, उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा की जाएगी।
- धर्म संसद ने इस बयान की घोर निंदा करते हुए इसे आस्था पर आघात बताया। Mahakumbh Rahul Gandhi Boycott
No products found.
Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



