Deoria News : देवरिया नरसंहार आरोपियों के घर बुलडोजर की तैयारी, मृतक प्रेम यादव की पत्नी ने दिया बयान, किया ये खुलासा

Deoria News: Preparation for bulldozing the house of Deoria massacre accused, wife of deceased Prem Yadav gave statement, revealed this

Deoria News : देवरिया नरसंहार आरोपियों के घर बुलडोजर की तैयारी, मृतक प्रेम यादव की पत्नी ने दिया बयान, किया ये खुलासा

Deoria News

Modified Date: October 4, 2023 / 05:22 pm IST
Published Date: October 4, 2023 5:22 pm IST

Deoria Massacre Latest Update : देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रुद्रपुर इलाके में हुई छह लोगों की हत्या से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से जुड़ी हिंसा की घटना के सिलसिले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

read more : Video: गांधी परिवार में नए मेहमान की एंट्री, राहुल गांधी ने मां सोनिया को दिया ‘जानदार तोहफा’

Deoria Massacre Latest Update : दूसरी तरफ, प्रेमचंद यादव के रिश्तेदार अनिरुद्ध यादव की ओर से दर्ज कराई गई FIR में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी और बच्चों सहित पांच मृतकों को नामजद किया गया है। इस मामले की भी जांच की जा रही है। देवरिया के फतेहपुर नरसंहार में आरोपियों के खिलाफ अब बुलडोजर की कार्रवाई की तैयारी हो रही है।

 ⁠

 

गांव में एसडीएम न्यायिक सीमा पाण्डेय के नेतृत्व में आधा दर्जन लेखपालों और कानूनगो ने पूरे दिन प्रेमचंद यादव के साथ ही अन्य आरोपियों के घरों के आसपास की भूमि की नापजोख की गई। पता चला है कि प्रेमचंद यादव के नए मकान का कुछ हिस्सा खलिहान की जमीन पर बना है। ऐसे में इस पर बुलडोजर चलाया जा सकता है।

प्रेम यादव की पत्नी प्रेमशिला का बयान

मृतक प्रेम यादव की पत्नी प्रेमशिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारा घर हमारी सास के नाम से बैनामा है जब तक कोई सबूत हमें नहीं मिलेगा तब तक हम मकान को गिरने नहीं देंगे। हम चाहते हैं कि हमारे परिवार के कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए ताकि हमारे पति का कर्मकांड ठीक से हो सके। प्रेमशिला ने कहा कि हमारे पति की हत्या दुबे जी के परिवार ने की है उन्हीं लोगों ने बुलाकर हमारे पति की हत्या की है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years