Deoria Massacre Latest Update : देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रुद्रपुर इलाके में हुई छह लोगों की हत्या से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से जुड़ी हिंसा की घटना के सिलसिले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Deoria Massacre Latest Update : दूसरी तरफ, प्रेमचंद यादव के रिश्तेदार अनिरुद्ध यादव की ओर से दर्ज कराई गई FIR में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी और बच्चों सहित पांच मृतकों को नामजद किया गया है। इस मामले की भी जांच की जा रही है। देवरिया के फतेहपुर नरसंहार में आरोपियों के खिलाफ अब बुलडोजर की कार्रवाई की तैयारी हो रही है।
गांव में एसडीएम न्यायिक सीमा पाण्डेय के नेतृत्व में आधा दर्जन लेखपालों और कानूनगो ने पूरे दिन प्रेमचंद यादव के साथ ही अन्य आरोपियों के घरों के आसपास की भूमि की नापजोख की गई। पता चला है कि प्रेमचंद यादव के नए मकान का कुछ हिस्सा खलिहान की जमीन पर बना है। ऐसे में इस पर बुलडोजर चलाया जा सकता है।
मृतक प्रेम यादव की पत्नी प्रेमशिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारा घर हमारी सास के नाम से बैनामा है जब तक कोई सबूत हमें नहीं मिलेगा तब तक हम मकान को गिरने नहीं देंगे। हम चाहते हैं कि हमारे परिवार के कुछ लोगों को छोड़ दिया जाए ताकि हमारे पति का कर्मकांड ठीक से हो सके। प्रेमशिला ने कहा कि हमारे पति की हत्या दुबे जी के परिवार ने की है उन्हीं लोगों ने बुलाकर हमारे पति की हत्या की है।
Bride Refused to Marry: भरे स्टेज पर बदला दुल्हन का…
11 hours agoबारात में भगदड़ मचने से शिक्षक की मौत
12 hours agoगोरखपुर में पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की
12 hours agoमहिला की एक साल पहले हो गई थी मृत्यु, उसके…
12 hours agoउप्र में मौलाना ने 11 साल की बच्ची से बलात्कार…
12 hours ago