नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम, अब आयोजकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
demand arrest of Nupur Sharma : इत्तिहाद ए मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी
Nupur Sharma
बरेली : demand arrest of Nupur Sharma : इत्तिहाद ए मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर भाजपा नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को आयोजित ‘यौम-ए-दुरूद’ कार्यक्रम में निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के शामिल होने पर आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यौम-ए-दुरूद कार्यक्रम का किया गया था आयोजन
demand arrest of Nupur Sharma : बरेली के नगर मजिस्ट्रेट राजीव पांडेय ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम शहर के इस्लामिया कॉलेज के मैदान में यौम-ए-दुरूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, प्रशासन ने इसमें सिर्फ डेढ़ हजार लोगों को ही शामिल करने की इजाजत दी थी लेकिन उस में से 10 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी। पांडेय ने कहा कि यह धारा 144 का उल्लंघन है।
यह भी पढ़े : पति के साथ हुआ विवाद, तो पत्नी ने नवजात का किया ये हाल, सुनकर रुह कांप जाएगी…
demand arrest of Nupur Sharma : पांडेय ने बताया कि कौंसिल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद फरहत और महानगर अध्यक्ष मकदूम बेग ने कार्यक्रम के आयोजन की जिला प्रशासन से इजाजत मांगी थी, इसलिए इन्हीं दोनों पदाधिकारियों के खिलाफ शहर कोतवाली में रविवार देर रात थाना कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 में मुकदमा दर्ज कराया गया।
यह भी पढ़े : BJYM के दो महामंत्रियों को हटाया गया पद से, इस कारण लिया गया फैसला
नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में किया गया था ‘यौम-ए-दुरूद’ का आयोजन
demand arrest of Nupur Sharma : ‘यौम-ए-दुरूद’ का आयोजन पैगंबर मोहम्मद के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में भाजपा से निलंबित की गई तत्कालीन पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में किया गया था। आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खां ने इस मामले पर कहा ‘इतनी भीड़ कहां से आई, हमें नहीं मालूम। हमने तो पहले ही इत्तला कर दी थी कि 1500 लोगों की ही अनुमति है। शायद आसपास के लोग आ गए होंगे। हमारे मंच पर 1500 से ज्यादा लोग नहीं थे।’

Facebook



