लखनऊ, 14 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को पुलवामा हमले की छठी बरसी के मौके पर शहीदों को याद करते हुए कहा कि इतने वर्षों बाद भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इस वारदात की कई गुत्थियों को सुलझा नहीं पाई है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर इस घटना की पूरी जांच कराई जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की छठी बरसी के मौके पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर राय ने कहा, ‘पुलवामा में हमारे जवानों की शहादत देश के लिए एक बड़ा अघात साबित हुई थी। इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलवामा के कई शहीदों के मामले में आरडीएक्स कहां से आया और कौन लाया, मोदी सरकार इस बात का आज तक पता नहीं लगा पाई।’
राय ने कहा कि हम उन शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और कांग्रेस की सरकार आने पर इस घटना की पूरी जांच कराई जायेगी।
जम्मू—कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस वारदात में 40 जवान शहीद हो गये थे।
भाषा सलीम रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)