बच्ची की मौत के मामले में उसकी मां से पूछताछ

बच्ची की मौत के मामले में उसकी मां से पूछताछ

बच्ची की मौत के मामले में उसकी मां से पूछताछ
Modified Date: July 15, 2025 / 07:26 pm IST
Published Date: July 15, 2025 7:26 pm IST

लखनऊ, 15 जुलाई (भाषा) लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में पुलिस सोमवार रात पांच साल की एक बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में उसकी मां से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कैसरबाग के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्रा ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि खंदारी बाजार की रोशनी उर्फ नाज ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पति शाहरुख ने अपनी पांच साल की बेटी शनायरा की हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि हालांकि मामले की जांच में पता चला कि महिला का पति शाहरुख उसके साथ नहीं रहता है तथा संदेह होने पर पुलिस ने रोशनी से पूछताछ शुरू की है।

 ⁠

थानाध्यक्ष के अनुसार रोशनी के साथ सहजीवन साथी उदित जायसवाल से भी पूछताछ की जा रही है।

मिश्रा ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में