Priyanka Gandhi reacted to Sam Pitroda's controversial statement
Priyanka Gandhi reacted to Sam Pitroda’s controversial statement: रायबरेली। रायबरेली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम पर निशाना साधते हुए कई मुद्दों पर बात की है। प्रियंका गांधी ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के विवादास्पद बयान प्रतिक्रिया दी है। सैम पित्रोदा ने कहा था कि “पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, दक्षिण में लोग अफ्रीकियों जैसे दिखते हैं…” इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “पीएम मोदी इन बेकार मुद्दों पर पूरी तरह से चर्चा करते हैं।” मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि रोजगार, महंगाई और महिलाओं पर अत्याचार पर फुल टॉस खेलें, तभी मुझे विश्वास होगा कि हां किसी ने खेला है…”
#WATCH | Raebareli, UP: On Chairman of Indian Overseas Congress Sam Pitroda's controversial "People in East look like Chinese, in South, look like Africans…" remark, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra says, "PM Modi plays full toss on these useless issues. I challenge him to… pic.twitter.com/dJgPvxRoXR
— ANI (@ANI) May 8, 2024
वहीं पीएम मोदी के ‘राहुल गांधी ने ‘अंबानी-अडानी’ को गाली देना बंद किया’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि “पीएम मोदी पिछले कुछ दिनों में बहुत सारी सफाई दे रहे हैं। पीएम मोदी ने मुझे फोन किया।” भाई ‘शहजादा’ लेकिन वह ‘शहंशाह’ हैं… वह सफाई दे रहे हैं क्योंकि लोग देख रहे हैं कि पूरे देश की संपत्ति कुछ अरबपतियों को दे दी गई है…”
#WATCH | On PM Modi's 'Rahul Gandhi stopped abusing 'Ambani-Adani' remark, Congress leader Priyanka Gandhi Vadra addresses a public meeting in Uttar Pradesh's Raebareli she says, "PM Modi is giving a lot of clarifications in the last few days. PM Modi calls my brother 'Shehzada'… pic.twitter.com/fOFJR6M0TJ
— ANI (@ANI) May 8, 2024
प्रधानमंत्री पिछले 2-4 दिनों में बहुत सफाई दे रहे हैं। क्यों दे रहे हैं?… मेरे भाई को शहजादे कहते हैं। खुद शहंशाह हैं…अगर कोई सिर्फ अपनी छवि के बल पर जनता के सामने जाता है, तो एक दिन आएगा जब जनता समझेगी कि ये सिर्फ छवि थी असलियत क्या है। अब वो दिन आ रहा है तो घबराहट हो रही है। घबराहट हो रही है तो सफाई दे रहे हैं।
#WATCH …प्रधानमंत्री पिछले 2-4 दिनों में बहुत सफाई दे रहे हैं। क्यों दे रहे हैं?… मेरे भाई को शहजादे कहते हैं। खुद शहंशाह हैं…अगर कोई सिर्फ अपनी छवि के बल पर जनता के सामने जाता है तो एक दिन आएगा जब जनता समझेगी कि ये सिर्फ छवि थी असलियत क्या है। अब वो दिन आ रहा है तो घबराहट… pic.twitter.com/Ngqtp8ymgk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024