राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के लिए लखनऊ पहुंचे

राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के लिए लखनऊ पहुंचे

  •  
  • Publish Date - February 20, 2025 / 11:06 AM IST,
    Updated On - February 20, 2025 / 11:06 AM IST

( तस्वीर सहित )

लखनऊ, 20 फरवरी (भाषा) लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के लिए लखनऊ हवाईअडडे पहुंचे।

कांग्रेस नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल सुबह करीब साढ़े नौ बजे लखनऊ हवाईअडडा पहुंचे। उनके रायबरेली रवाना होने से पहले, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

उप्र कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर राहुल गांधी के लखनऊ हवाईअडडे पर पहुंचने की तस्वीरें जारी की ।

कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों के अनुसार, राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

भाषा जफर मनीषा

मनीषा