Reported By: Tehseen Zaidi
,Viral Video News/Image Credit: IBC24
Viral Video News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले कुछ समय से सूखे नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है। राजधानी रायपुर में बड़ीही आसानी सेगांजा और ड्रग्स समेत नशे के अन्य सामान मिल रहे हैं। राजड्नाइ और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से युवाओं समेत कई अन्य लोगों के नशा करते हुए वीडियो सामने आते हैं। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर से एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ युवक और युवती ड्रग्स लेते हुए नजर आ रहे हैं।
Viral Video News: मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो राजधानी रायपुर के अमलीडीह कॉलोनी इलाके के एक फ़्लैट का बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ युवक और युवती टेबल पर नोट रखकर ड्रग्स की लाइन खींचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ टूर पर देखा जा सकता है कि, युवाओं को पुलिस का कोई डर नहीं है। सभी युवा बिंदास बैठकर नशा कर रहे हैं।
राजधानी म धड़ल्ले ले बेचात हे सुखा नशा, ड्रग्स लेत हुए वीडियो ले होइस खुलासा #Drug #DrugsVideoViral #DrugSmuggling #ViralVideo@RaipurPoliceCG @RaipurDistrict @CG_Police https://t.co/pztrScUQIB
— IBC24 News (@IBC24News) December 22, 2025
Viral Video News: वहीं बात करें पुलिस की कार्रवाई की तो राजधानी पुलिस ने अब तक सूखे नशे से जुड़े करीब 79 पैडलर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके बाद भी पैडलर्स पुलिस की नाक के नीचे से अपने खास ग्राहकों को चोरी-छिपे नशे का सामान सप्लाई कर रहे हैं। अब देखना ये होगा की वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहे लोगों के खिलाफ पुलिस क्या एक्शन लेती है।
इन्हे भी पढ़ें:-