उप्र: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

उप्र: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

उप्र: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
Modified Date: January 19, 2026 / 09:14 pm IST
Published Date: January 19, 2026 9:14 pm IST

लखनऊ/रायबरेली, 19 जनवरी (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे।

कांग्रेस के प्रान्तीय प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि राहुल गांधी शाम करीब सात बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

हाथों में कांग्रेस के झंडे लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता हवाई अड्डे पहुंचे थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इसके बाद राहुल हवाई अड्डे से निकलकर रायबरेली पहुंचे, जहां वह भुएमऊ अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

अवस्थी ने बताया कि राहुल मंगलवार सुबह पार्टी पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी आईटीआई परिसर स्थित राजीव गांधी स्पोर्ट्स ग्राउंड में ‘रायबरेली प्रीमियर लीग’ का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद वह रोहनिया विकास खंड के उमरान गांव में मनरेगा की बैठक में हिस्सा लेंगे तथा वहां जनता से बातचीत करेंगे।

इससे पहले, राहुल गांधी 10 और 11 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे थे तथा इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।

भाषा सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में