राहुल गांधी ने रायबरेली में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

राहुल गांधी ने रायबरेली में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 03:27 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 03:27 PM IST

रायबरेली (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में मंगलवार को एक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

कांग्रेस ने ‘एक्‍स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”नेता विपक्ष राहुल गांधी ने युवा खेल अकादमी द्वारा रायबरेली के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों और उनके खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।”

इस बीच, रायबरेली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष चौहान ने बताया कि जब राहुल गांधी मंच पर बैठे और खेल परिसर की हालत देखी, तो उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों- सुनील सिंह भदौरिया, डॉ. मनीष चौहान और विकास सिंह से जिले में खेलों की स्थिति के बारे में पूछा।

चौहान के मुताबिक कांग्रेस सांसद को बताया गया कि इलाके में खेल का कोई मैदान नहीं है, जिससे खिलाड़ियों को काफी दिक्कतें होती हैं। इसके बाद, राहुल गांधी ने मंच से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्ला से फोन पर बात की। चौहान ने बताया कि राहुल ने वहां एक क्रिकेट अकादमी बनाने का अनुरोध किया।

यह प्रतियोगिता रायबरेली में आईटीआई परिसर में स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में हो रही है। इससे पहले, राहुल गांधी ने भुएमऊ अतिथि गृह में पार्टी पदाधिकारियों और एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

पिछले साल, गांधी ने 10 और 11 सितंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरे के दौरान, उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और ‘दिशा’ बैठक की अध्यक्षता की थी।

भाषा

सं, आनन्द, मनीषा रवि कांत