UP Weather Update : यूपी में भारी बारिश का कहर…! एक्शन में आए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Rajnath Singh talks to District Magistrates amid heavy rains in UP:राजनाथ सिंह ने कहा जलभराव की हालात पर लखनऊ के जिलाधिकारी से जानकारी ली है।
Rajnath Singh talks to District Magistrates amid heavy rains in UP
Rajnath Singh talks to District Magistrates amid heavy rains in UP : लखनऊ। यूपी में फिर से बारिश ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। जिसकी चपेट में राज्य के कई जिले आ चुके है। प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और बारिश संबंधित घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 19 लोगों की मौत हो गई। कई स्थानों पर बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई और हजारों मकान और दफ्तर कई फुट तक पानी में डूब गए। हालात के मद्देनजर राजधानी लखनऊ समेत राज्य के कुछ जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। राज्य के हालातों को देखते हुए अब केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह एक्शन में आ गए है।
Rajnath Singh talks to District Magistrates amid heavy rains in UP : यूपी में भारी बारिश के चलते हुए कंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की हालात पर लखनऊ के जिलाधिकारी से जानकारी ली है। राजनाथ सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से भारी बारिश के कारण जल जमाव के हालात बनने से लोगों को निचले इलाकों से रेस्क्यू किया गया है।
लखनऊ में भारी बारिश से कुछ इलाक़ों में जलभराव की स्थिति पैदा होने पर ज़िलाधिकारी से बात की है। उन्होंने मौजूदा हालात के बारे में विस्तृत जानकारी दी है और प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों से भी अवगत कराया है।
प्रशासन द्वारा राहत पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किए…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 11, 2023
साथ ही कहा कि लखनऊ में भारी बारिश से कुछ इलाक़ों में जलभराव की स्थिति पैदा होने पर ज़िलाधिकारी से बात की है। उन्होंने मौजूदा हालात के बारे में विस्तृत जानकारी दी है और प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों से भी अवगत कराया है। प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और उनके कुशल कामना करता हूं।
IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)
IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

Facebook



