Ram Mandir Date Latest Update : राम मंदिर में इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, तारीखों का हुआ ऐलान

Ram mandir pran pratishtha date : बरसों से रामलला के दर्शन को तरस रहे भक्तों की मनोकामना पूरी होने वाली है। योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश

Ram Mandir Date Latest Update : राम मंदिर में इस दिन होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, तारीखों का हुआ ऐलान

Ram Mandir Update

Modified Date: April 28, 2023 / 12:55 pm IST
Published Date: April 28, 2023 12:54 pm IST

लखनऊ : Ram mandir pran pratishtha date : अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य दिन रात तेजी से चल रहा है। इस साल अक्टूबर माह तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं अब मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं, बरसों से रामलला के दर्शन को तरस रहे भक्तों की मनोकामना पूरी होने वाली है। योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले साल 22 जनवरी को भगवान रामलला की गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी, जिसके बाद भक्त मंदिर में पूजा अर्चना कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : घर में लगाए मनी प्लांट का पौधा, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान 

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ने किया ट्वीट

Ram mandir pran pratishtha date : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा, ’22 जनवरी को गर्भगृह में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, जय श्री राम।’ खबरों के मुताबिक राम मंदिर में भगवान राम की पुरानी और नई दोनों मूर्तियों को ही स्थापित किया जाएगा। अगले साल 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भ गृह में पूरे विधि विधान और पूजा पाठ के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसके बाद राम मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा और भक्त यहां भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे।

 ⁠

इस दिन तक तैयार हो जाएगा प्रथम तल

Ram mandir pran pratishtha date : इन दिनों राम मंदिर के गर्भगृह का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके बाद अब गर्भगृह का आकार भी दिखने लगा है। गर्भगृह के लिए बनाए गए पिलरों का काम पूरा हो गया है और अब छत की ढलाई का काम शुरू हो गया। श्री रामजन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक गर्भगृह को पूरा करने के लिए सितंबर महीने तक का समय तय किया गया है जबकि अक्टूबर माह तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा। प्रथम तल में राम दरबार होगा, जबकि दूसरा तल खाली रहेगा। इसे मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने के लिए तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला, जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली बरी… 

कई जगहों से मंगाए गए मूर्ति के लिए पत्थर

Ram mandir pran pratishtha date : आपको बता दें कि रामलला की मूर्ति के लिए भी कई जगहों से पत्थर मंगाए गए हैं। इनमें नेपाल की गंडक नदी से मंगाए गए शालिग्राम पत्थर भी शामिल हैं। मंदिर में जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी वो भगवान राम के बाल्यकाल की होगी। इस मूर्ति को ठीक उसी तर्ज पर बनाया जाएगा जैसा कि प्राचीन ग्रंथों में जिक्र किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.