Ram Mandir Update: दिन-रात चल रहा है रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण, जानिए अब तक कितनी हुई तैयारियां…
Preparations for Ram Mandir in Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला के भव्य मंदिर को दिया जा रहा फाइनल टच, जानिए अब तक की तैयारियां?
Indore to Ayodhya Flight and Train
Preparations for Ram Mandir in Ayodhya: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान किए जाने की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। तैयारियों के साथ इसी क्रम में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। राम मंदिर के उद्घाटन के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। राम मंदिर के चारों तरफ रिटेनिंग वॉल के साथ के साथ परकोटे का निर्माण किया जा रहा हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर निर्माण को फाइनल टच दिया जा रहा है।
तैयारियों के साथ पुख्ता इंतजाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि मंदिर के भूतल पर 14 दरवाजे लगने हैं जिन्हें कारीगर अंतिम आकार देने में जुटे हुए हैं। राम मंदिर के 14 खूबसूरत घुमावदार दरवाजे महाराष्ट्र के सागौन से तैयार हो रहे हैं जिन्हें स्वर्ण जड़ित किया जाना है। बता दें कि जोरो शोरों की तैयारियों के साथ ही राम मंदिर के उद्घाटन यानी 22 जनवरी को लेकर सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जा रहा है।
बता दें कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राम मंदिर की भव्यता भी अलौकिक नजर आ रही है। तस्वीरों में आप साफ देख रहे हैं भव्य मंदिर के मंडप का निर्माण पूरा कर लिया गया है। 22 जनवरी को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे। प्रभु राम के विराजमान होने से पहले मंदिर के प्रथम चरण का निर्माण पूरा कर लिया गया है। राम मंदिर का सिंह द्वार बनकर तैयार है।
31 दिसंबर तक निर्माण कार्य होगा पूरा
Preparations for Ram Mandir in Ayodhya: मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया जा रहा है। राजस्थान के बंसी पहाड़ी के नक्काशीदार पत्थरों से मंदिर के दूसरे चरण का निर्माण जारी है। 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान की भूमिका में नजर आएंगे। इस कार्यक्रम में 8000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इतना ही राम मंदिर की प्रभु राम प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की तीन मूर्तियों का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की माने तो 31 दिसंबर तक मंदिर के प्रथम चरण का निर्माण पूरा हो जाएगा। राम मंदिर के प्रथम तल पर लगभग 161 स्तंभ लगाए गए हैं। इन स्तंभों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रही है। राम मंदिर के हर स्तंभ पर देवी देवताओं की मूर्तियां बनाई जा रही है।

Facebook



