उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सेवानिवृत्त कांस्टेबल ने आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सेवानिवृत्त कांस्टेबल ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - July 30, 2021 / 08:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

मुजफ्फरनगर, 30 जुलाई (भाषा) पुलिस के एक सेवानिवृत्त कांस्टेबल ने शुक्रवार को यहां एक गांव के पास स्थित एक नहर में कथित तौर छलांग लगाकर जान दे दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान रमेश चंद के रूप में की गई है और घटना भोपा पुलिस थानांतर्गत क्षेत्र के बेलड़ा गांव के पास हुई।

पुलिस ने कहा कि व्यक्ति को पानी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा यश पवनेश

पवनेश