सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने की आत्‍महत्‍या |

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने की आत्‍महत्‍या

सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी ने की आत्‍महत्‍या

:   June 6, 2023 / 11:50 AM IST

लखनऊ, छह जून (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने मंगलवार को अपने आवास पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

संयुक्‍त पुलिस आयुक्‍त (अपराध) नीलाब्‍जा चौधरी ने घटना की पुष्टि की ।

एक अन्‍य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘1975 बैच के अधिकारी रहे दिनेश कुमार शर्मा (73) ने अपने घर में खुद को गोली मार ली। उनका शव सुबह उनके कमरे में मिला।’ चौधरी ने बताया कि पुलिस को उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशान होने की बात लिखी है और इस हादसे के लिए किसी को जिम्‍मेदार नहीं ठहराया गया है।

भाषा जफर शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)