उत्तर प्रदेश: सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश: सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश: सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
Modified Date: November 17, 2024 / 11:37 pm IST
Published Date: November 17, 2024 11:37 pm IST

सुलतानपुर, 17 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में रविवार को रोडवेज के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, 65 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद पांडेय सुदनपुर बाजार से घर लौट रहे थे कि तभी गोसाईंगंज क्षेत्र के राजनपुर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन पर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि सई का पुरवा नारायणपुर के रहने वाले पांडेय सब्जी लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे कि हमलावरों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, गोली लगने से पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी प्रेमचंद सिंह ने बताया कि पांडेय को सुलतानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं सलीम जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में