Doctors New Retirment Age: सरकारी डॉक्टरों को बड़ी सौगात.. अब 62 के बजाये इस उम्र तक कर सकेंगे काम
Retirement age of doctors increased
लखनऊ: धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सको को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने सरकारी चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति के उम्र में इजाफा किया है। इस तरह पहले जहां उनके रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष थी उसे बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद प्रदेश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की है।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया “आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि चिकित्सकों की सेवानिवृत्त होने की उम्र सीमा को 62 से बढ़ाकर 65 किया जाएगा, अब वे 65 वर्ष के बाद ही सेवानिवृत्त होंगे। उन्हें किसी प्रशासनिक पद पर नहीं रखा जाएगा जिससे नीचे जो पदोन्नति पाने वाले चिकित्सक हैं उनके हितों की रक्षा हो।”
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि चिकित्सकों की सेवानिवृत्त होने की उम्र सीमा को 62 से बढ़ाकर 65 किया जाएगा, अब वे 65 वर्ष के बाद ही सेवानिवृत्त होंगे। उन्हें किसी प्रशासनिक पद पर नहीं रखा जाएगा जिससे नीचे जो… pic.twitter.com/iH9pCJMZ6t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023

Facebook



