Road Accident: गाय से टकराकर बुरी तरह से 6 बार पलटी कार, मौके पर ही मां-बेटे ने तोड़ा दम

Road Accident in Sultanpur: गोसैसिंहपुर अंडरपास के पास तेज गति से जा रही एक कार के सामने अचानक एक गोवंशीय पशु आ गया।

Road Accident: गाय से टकराकर बुरी तरह से 6 बार पलटी कार, मौके पर ही मां-बेटे ने तोड़ा दम

Road Accident in Andhra Pradesh

Modified Date: August 22, 2024 / 03:03 pm IST
Published Date: August 22, 2024 1:27 pm IST

सुलतानपुर: Road Accident सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक कार के गोवंशीय पशु से टकरा कर पलट जाने से, उसमें सवार माँ-बेटे की मौत हो गई तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस—वे के गोसैसिंहपुर अंडरपास के पास तेज गति से जा रही एक कार के सामने अचानक एक गोवंशीय पशु आ गया। कार उससे टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गयी।

Read More: Indians Without Visa Countries: अब भारतीय बिना वीजा कर सकेंगे इस खूबसूरत देश का दीदार, खुद किया ऐलान, 34 और देशों को भी दी छूट

Road Accident उन्होंने बताया कि कार की गति इतनी ज्यादा थी कि वह पांच छह बार उलट—पलटकर गिरी और उस पर सवार गीता (35) और उसका बेटा युग (पांच) नाले में जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि कार चला रहे गीता के पति सर्वेश कुमार को गम्भीर हालत में अम्बेडकर नगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

Read More: Aaj Ka Rashifal: आज रेवती नक्षत्र में इन पांच राशियों पर बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा, बनेंगे बिगड़े काम, पूरी होगी हर इच्छा 

सूत्रों के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के भैसहा थाना अंतर्गत नगवा मैदो गांव के निवासी सर्वेश अपनी पत्नी गीता और बेटे युग को लेकर लखनऊ से आजमगढ़ के लिये निकले थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेस—वे पर छुट्टा गोवंशीय पशुओं की वजह से अक्सर हादसे होते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।